किशन लाल शर्मा — पंजाब में मिशन फतेह की खुल जाएगी पोल , मोदी जी केन्द्रीय एजेंसियों से केन्द्र सरकार दोबारा भेजे गए राशन की कराए जांच –

राजनितिक

Cheif: Rajinder Kumar.
‌3 जून जालंधर (पत्रकार: शुभम रजक) पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पर कहा कि आज। मिशन फतेह की बातें कर रहे है कैप्टन पंजाब में कोरोना को लेकर , लेकिन वास्तविकता में कैप्टन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है ‌पंजाब में और पंजाब में जनता का कांग्रेस से उठ चुका है भरोसा
उन्होने कहा केन्द्र की मोदी सरकार की और से गरीब-मजबूर व मजदूर लोगों की कोरोना के दौरान मदद के लिए करोडों रूपये की राशि व राहत सामग्री कैप्टन सरकार को भेजी गयी लेकिन कैप्टन सरकार इसे गरीब जनता तक पहुँचाने की बजाए अपने चेहतो को पहुंचा कर खुश करने में लगी रही।
किशन लाल शर्मा ने कहा कैप्टन के मिशन फतेह की पूरी पोल जनता के सामने खुल जाएगी। केन्द्र कि मोदी सरकार केन्द्रीय एजेंसियों से जांच कराए और पता करें कि केन्द्र की और से भेजा गया राशन किन-किन को मिला है ।
कोरोना के दौरान मिशन फतेह का नाम देकर मिशन फतेह तो कैप्टन और उनके नजीदीकी ने किया , किशन लाल शर्मा ने कहा । उन्होने कहा शराब कारोबारियों को करोडों का लाभ देकर खुश करने वाले क्या कैप्टन साहिब बता सकते है?कैप्टन ने गरीब जनता के लिए क्या किया । पंजाब के हालात कुछ और होते अगर कैप्टन ने गरीब जनता और प्रवासी मजदूरों के लिए कुछ किया होता तो, प्रवासी नहीं जाते और ना ही व्यापार बंद होने की कगार पर होते।
किसी से छिप नही सकती , कैप्टन साहिब दो नारे और एक ब्यान जारी करने से वास्तविकता नही होती क्योकि जो आपकी पंजाब सरकार के जो हालात कर दिए है उससे व्यापारी, दिहाङीदार, मजदूर, रेहडीवाले, ड्राईवर, सब दुखी है। वह पंजाब की धार्मिक व सामाजिक संस्थाए है ।
जो पिछले लंबे समय से निस्वार्थ भाव से गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगी हुई है।जिन्हें पंजाब में मिशन फतेह का श्रेय जाता है ।इसी बीच मिडल क्लास फैमिली का कोई भी नहीं सोचता मिडल क्लास फैमिली को पहले भी कोई राहत नहीं मिली थी और अभी कोई राहत नहीं मिली है । वहां कांग्रेस सरकार पंजाब में ना बिजली का बिल एमआई ना किराया कुछ भी नहीं माफ किया जिससे मिडल क्लास फैमिली के लिए कोई राहत नहीं है जिस कारण इसलिए पंजाब में कांग्रेस सरकार से सबका भरोसा उठ चुका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *