धार्मिक स्थल के सेवादार के क़त्ल की गुत्थी सुलझी, पढ़िए कैसे और क्यों दिया गया वारदात को अंजाम

अन्य खबर


जालंधर: जिला जालंधर देहाती के थाना पतारा की पुलिस द्वारा बीते दिन गाँव सेमी में हुए जगदीश लाल उर्फ़ जूंमा बाबा के क़त्ल की गुत्थी 24 घंटे के अंदर अंदर सुलझा के दोषियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की गयी है।

बता दें कि सेमी गांव में मंगलवार को धार्मिक स्थल के सेवादार जगदीश लाल उर्फ़ जूंमा बाबा का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। उसके सिर और गले पर तेजधार हथियार से कई वार किए गए। सेवादार माथा आगे से पूरी तरह से खुल चुका था। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।


सेवादार की हत्या का पता उस समय चला जब गांव में रहने वाला हरविंदर सिंह धार्मिक स्थल पर माथा टेकने पहुंचा। इस दौरान उसने वहां पर सेवादार का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। मृतक की पहचान करीब 55 वर्षीय जगदीश लाल उर्फ जुमें शाह के रूप में हुई है। जगदीश लाल गांव के गौस पाक सरकार के दरबार में सेवा करता था और वहीं पर रहता था। पिछले कई सालों से वही पर रह रहा था।

प्रॉपर्टी को लेकर था झगड़ा
जगदीश लाल के बेटे अजय कुमार और हरविंदर सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। तफ्तीश के दौरान दलजीत सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी सेमी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। आरोपी दलजीत सिंह ने माना कि वह डेरे पर कब्ज़ा करना चाहता था। प्रॉपर्टी को लेकर जगदीश लाल के साथ पिछले कई दिनों से झगड़ा चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *