
जालंधर: जालंधर के मकदूमपुरा में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल का मोहल्ला निवासियों द्वारा ललित कुमार बब्बू की अगवाई में भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान सुखबीर सिंह बादल द्वारा ललित कुमार बब्बू द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की प्रशंसा व सराहना की इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में जो मौजूदा आम आदमी पार्टी की जो सरकार बनी है उसको चलाने वाला एक राजनेता नहीं बल्कि एक कॉमेडियन है।
इस दौरान मौके पर मौजूद जालंधर सेंट्रल के इंचार्ज चंदन ग्रेवाल जी ने कहा कि पंजाब में जब अकाली दल की सरकार थी तब हर शख्स हर व्यक्ति खुशहाल था परंतु जब से यह आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से लोगों के लिए रोटी खाना भी दुश्वार हो गया है वही चुनावों से पहले बड़े-बड़े वादे करने वाली यह आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा अभी तक कोई भी वादा पूर्ण तौर पर पूरा नहीं किया गया है इलेक्शन ओं से पहले लोगों को मुफ्त बिजली का लालच देकर सरकार आने के बाद इस वादे पर भी लोगों को धोखे में रखकर उन्हें उल्लू बनाया गया है।
इस मौके पर अकालीदल के अध्यक्ष कुलवंत सिंह मनन पूर्व मेयर सुरेश सहगल सुभाष सोंधी बाबा संगत जी गौरव बेनी पवन बाबाजी समाज सेवक लकी सरवटे सनी सहोता अजीत सिंह जी लक्ष्मण संजू विनय कुमार बबलू अरोड़ा नीरज पवन मंगा करण थापर सोमा गेल रजिंदर सभरवाल गौरव गिल अश्विनी बब्बो गोरी साईं के साथ अन्य लोग व मोहल्ला निवासी मौजूद रहे।