गैस सिलिंडर की भी होती है एक्सपायरी डेट

Social media अन्य खबर

Punjab news point :इंसान की लाइफ में आज के समय में कई ऐसी चीजें शामिल हो गई हैं, जो उनकी लाइफ को आसान बना रही है. कुछ समय पहले तक लोगों को उपले और लकड़ी पर खाना बनाना पड़ता था. लेकिन अब तो ज्यादातर घरों में गैस सिलिंडर लग गया है. समय के साथ इसमें भी तरक्की आ गई है. कई जगहों पर अब तो पाइपलाइन से गैस सप्लाई किया जाने लगा है. यानी सिलिंडर की झंझट से भी छुटकारा मिल गया है. लेकिन अगर आपके किचन में आज भी सिलिंडर लगा है, तो ये खबर आपके लिए हैं.

आप जब भी सिलिंडर खरीदे, तो उसमें लिखी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें. सिलिंडर के ऊपर एक नंबर लिखा होता है. जैसे- A-26. इसमें से A महीने को दर्शाता है और 26 साल को. सिलिंडर पर जनवरी से मार्च को A, अप्रैल से जून को B, जुलाई से सितंबर को C और अक्टूबर से दिसंबर को D से दर्शाया जाता है. यानी अगर आपके सिलिंडर पर A-26 लिखा है तो इसका मतलब है कि ये जनवरी 2026 में एक्सपायर होगा. ऐसे में अब आगे से जब भी आप सिलिंडर लें, इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *