Punjab news point : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी इंडियन टीम घोषित कर दी है. इस दौरे पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20, 3 वनडे और दो टेस्ट मैच होने हैं. तीनों सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे और टी20 सीरीज से रेस्ट दिया गया है. वनडे में केएल राहुल टीम को लीड करेंगे जबकि टी20 में कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही रहेगी. टेस्ट में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते दिखेंगे.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (वीसी), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रित बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.