पंजाब में सर्दी-धुंध की वजह से स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा

पंजाब

Punjab news point : पंजाब की भगवंत मान सरकार की तरफ से प्रदेश में बढ़ती सर्दी और धुंध के चलते स्कूलों की छुट्टियां करने का फैसला किया है. राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूलों की 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टियां रहने वाली है. शिक्षा सचिव कमल किशोर यादव की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किया है. इसी महीने पंजाब शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया था.  पंजाब में बढ़ती सर्दी की वजह से स्कूलों की छुट्टियां करने का फैसला किया गया है. शिक्षा सचिव कमल किशोर यादव ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 24 से 31 दिसंबर तक स्कूलों की छुट्टियां रहने वाली हैं. गौरतलब है कि पंजाब में करीब 19 हजार सरकारी स्कूल है. इसके अलावा करीब 6 हजार निजी स्कूल है. इनमें करीब 40 लाख बच्चे पढ़ते हैं. इससे पहले तीन दिसंबर को स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया था. सर्दी की वजह से स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक का किया गया है. स्कूलों का समय बदलने का आदेश शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस की तरफ से जारी किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *