चंडीगढ़ निगम चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन को झटका

Chandigarh राजनितिक

Punjab news point ; पंजाब एवम हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में ‘इंडिया’ गठबंधन (INDIA Coalition) को झटका लगा है. यहां पर नगर निगम (Chandigarh MC Elections) के सीनियर डिप्टी मेयर चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है. भाजपा (BJP) के कुलजीत संधू सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव जीत गए हैं. उधर, डिप्टी मेयर के चुनाव में भी भाजपा को जीत मिली है. भाजपा के राजिंदर कुमार शर्मा डिप्टी मेयर बन गए हैं.जानकारी के अनुसार, सोमवार को चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर (Deputy Mayor Elections) के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई. सीनियर डिप्टी मेयर के लिए कुल सभी पार्षद और सांसद किरण खेर ने वोट डाला.

इस दौरान करीब साढ़े 11 बजे तक वोटिंग चलती रही. मेयर ने चुनावी प्रक्रिया को अंजाम दिया. इस दौरान भाजपा के कुलजीत सिंह संधू को कुल 19 वोट मिले और वहीं कांग्रेस के गुरप्रीत सिंह गाबी को 16 वोट पड़े. शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरदीप सिंह ने भाजपा को वोट किया है. ऐसे में भाजपा प्रत्याशी तीन वोट से चुनाव जीत गए. एक वोट अमान्य करार दिया गया. इससे पहले, वोटिंग खत्म होने के बाद दोनों पक्षों में हंगामा भी देखने को मिला.

तीन पार्षदों की वजह से जीती भाजपा

बता दें कि  मेयर चुनाव में बवाल और धोखाधड़ी के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था. यहां पर सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पक्ष में फैसला दिया था. प्राइजाइडिंग अफसर को कोर्ट ने जमकर लताड़ लगाई थी. उसके बाद अब डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव हुए. हालांकि, बीते कुछ दिन पहले, आम आदमी के पार्षद तीन भाजपा में शामिल हो गए थे. इन तीनों ने अब भाजपा को वोट डाला है और इसी कारण भाजपा की जीत हुई है. पहले कांग्रेस और आप के पास 20 पार्षद थे. लेकिन तीन के भाजपा में जाने से इनके पार्षदों की संख्या महज 17 रह गई थी. वहीं, भाजपा को अकाली, किरण खेर सहित कुल 19 वोट मिले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *