राज्‍यसभा में बोले PM मोदी- देश को तोड़ने का नैरेटिव बंद करें

देश राजनितिक

Punjab news point : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राज्‍यसभा में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर चर्चा करने के लिए पहुंचे. सदन की कार्यवाही की अध्‍यक्षता उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ कर रहे हैं. इससे पहले वह लोकसभा में धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर चर्चा कर चुके हैं. पीएम मोदी जैसे ही राज्‍यसभा में पहुंचे ‘जय श्रीराम’ के नारे लगने शुरू हो गए. बता दें कि फिलहाल संसद का बजट सत्र चल रहा है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी का जिक्र किया, जिसमें आरक्षण का उल्‍लेख था. पीएम मोदी ने कहा कि यदि बाबा साहेब अंबेडकर नहीं होते तो कांग्रेस कभी भी आरक्षण नहीं लाती. साथ ही उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का कद छोटा करने की कोश‍िश की. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी का जिक्र किया, जिसमें आरक्षण का उल्‍लेख था. PM मोदी के अनुसार, पंडित नेहरू ने कहा मुख्‍यमंत्रियों को लिखे पत्र में कहा था कि वह नौकरियों में कभी आरक्षण नहीं देंगे. पीएम मोदी ने आगे कहा कि यदि बाबा साहेब अंबेडकर नहीं होते तो कांग्रेस कभी भी आरक्षण नहीं लाती. राज्‍यसभा में पीएम ने कहा कि कांग्रेस तो बाबा साहेब को आरक्षण देने के लिए भी तैयार नहीं थी.पीएम मोदी ने राज्‍यसभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्‍होंने कहा, ‘देश के सदन में हम बैठते थे और प्रधानमंत्री की आवाज का गला घोटा जाता था. हम सुनते थे. आज भी आप वह मन बना कर आए, लेकिन आज आप मेरी आवाज को दबा नहीं सकते हैं.’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘पश्चिम बंगाल से चुनौती आई है कि कांग्रेस 40 पार नहीं कर पाएगी. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 सीटें बचा पाएं. कांग्रेस की सोच आउटडेटेड हो गई है. कांग्रेस ने अपना काम आउटसोर्स कर दिया है. कांग्रेस ने लोकतंत्र का गाला घोटा है. राज्‍यों की सरकारों को रातों-रात बर्खास्त कर दिया. देश के संविधान को जेल में बंद कर दिया गया और अखबारों पर ताले लगा दिए गए. इतना तोड़ा काफी नहीं था. अब उत्तर-दक्षिण को तोड़ने की बात कर रहे हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *