बाबा साहेब के पुण्य दिवस के अवसर पर एकम संस्था द्वारा फूल मालाओं के माध्यम से अर्पित की श्रद्धांजलि

जालंधर

एकता के राष्ट्रीय संयोजक सतविंदर मदारा रोहित भाटिया कर्नल संतोखपुरी ने परमजीत जस्सल को शिक्षा के क्षेत्र में समाज में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया

Punjab news point, जालंधर (सुखविंदर सूखी)– आर्थिक एवं ज्ञान परिवर्तन संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सतविंदर मदारा की देखरेख में डॉ. अंबेडकर चौक पर भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के पूर्व निर्वाण दिवस के अवसर पर अंबेडकर चौक जालंधर शहर में एकता संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

एकता संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सतविंदर मदारा ने कहा कि बाबा साहेब ने अर्थशास्त्र में डबल एम ए किया ताकि समाज को आर्थिक रूप से मजबूत और अपने पैरों पर खड़ा करने में सक्षम बनाने के लिए हर सामाजिक और आर्थिक सूत्र का उपयोग किया जा सके ताकि हमारी सामाजिक दशा को विकास की दिशा मिल सके।

एमएसएमई पी सी आई के जालन्धर मंडल के निदेशक रोहित भाटिया गोल्ड मेडलिस्ट स्टेट अवार्डी कर्नल संतोखपुरी हरभजन ने कहा कि बाबा साहब भारत के पहले कानून मंत्री बने जिनके मार्गदर्शन में भारत के संविधान में संपूर्ण कानून व्यवस्था का निर्माण किया गया। जिसकी रूपरेखा के अनुसार आज देश का हर विभाग अपने नियमों के अनुसार कार्य कर रहा है।

इस मौके पर हरभजन गुरमीत लाल हुसन लाल बोध राम लाल सूफी गांव के प्रिंसिपल परमजीत जस्सल लांबर बांगर सूफी गांव के वकील हरभजन सांपला प्रोफेसर राज कुमार कमल भगत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *