पंजाब में धुंध का अलर्ट, जानें किस जिले में कितना है तापमान

Weather पंजाब

Punjab news point :पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश में इस बार ज्यादा बर्फबारी न होने से दोनों राज्यों में ठंड ज्यादा हो रही है. हिमाचल में बारिश न होने से इस बार गर्मियों में वहां हालत चिंताजनक हो सकते हैं. बिजली, पानी की समस्या खड़ी हो सकती है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी हरियाणा-पंजाब में ठंड से राहत के आसार नहीं दिख रहे है. शीतलहर ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. आने वाले 4 से 5 दिन तक पंजाब में मौसम खुश्क रहने वाला है. 21 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. तो वहीं 22 जनवरी तक तापमान 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार हैं.

चंडीगढ़ में अभी 10.2 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अंबाला में अभी 9 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• करनाल में अभी 9.7 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• हिसार में अभी 7 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• महेंद्रगढ़ में अभी 6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• गुरुग्राम में अभी 8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• रेवाड़ी में अभी 8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• लुधियाना में अभी 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• पटियाला में अभी 5.4 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• जालंधर में अभी 8 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
• अमृतसर में अभी 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *